25 हजार रुपये का इनामिया लूट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। 06 जून को थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत टोल प्लाजा लोढ़ी से 500 मीटर आगे से सुखनन्दन प्रजापति पुत्र रामलाल प्रजापति, निवासी हरिहरपुर, थाना सरई, जनपद सिंगरौली (म0प्र0) के साथ हुई रुपये 80,700 लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-0407/2022 धारा 395, 412 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना राबर्ट्सगंज व क्राइम ब्राच की टीम गठित कर घटना में संलिप्त अपराधियों

की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस टीम द्वारा आज अभियुक्त के घर घसिया बस्ती के पास से उपरोक्त घटना में वांछित/फरार रुपया पच्चीस हजार के पुरस्कार घोषित धर्मू उर्फ अर्जुन पुत्र राजमुनी, निवासी घसिया बस्ती, थाना राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसका आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0- 407/2022 धारा 395, 412 भादवि, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, मु0अ0सं0- 59/2013 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, मु0अ0सं0- 1062/2012 धारा 302, 394, 396, 397, 412 भादवि, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, मु0अ0सं0- 1068/2012 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम मे निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी चुर्क, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अतुल सिंह, का0 सतीश कुमार सिंह, का0 रितेश सिंह पटेल, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया एसओजी/स्वाट/सर्विलांस सेल. हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 गौरव सिंह, चौकी चुर्क शामिल रहे।

Translate »