गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध मे अपनादल(एस) का वृहद सदस्यता अभियान के क्रम में रावर्ट्सगंज विधानसभ के सेक्टर पटवध के सोनार बस्ती में गीता देवी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न की गई । पार्टी की रीति, नीति से प्रभावित हो कर सैकड़ो महिलाएँ व पुरुष पार्टी की सदस्यता अपनादल(एस) के जिला महासचिव श्यामचरण गिरी की मौजूदगी में ग्रहण की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव श्यामचरण गिरी ने कहा कि 2 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2022 तक एक माह चलने वाले वृहद सदस्यता

अभियान के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल के दिशा निर्देशन में पूरे उत्तर प्रदेश में एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रख्खा गया है । जिसमें मिर्ज़ापुर मण्डल के सदस्यता प्रभारी राजेश पटेल बुलबुल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। आगे श्री गिरी ने कहा कि आज जनपद सोनभद्र ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में अपनादल (एस) का कारवाँ बढ़ रहा है आज उत्तर प्रदेश का किसान, नौजवान, दबे कुचले वंचित शोषित कमेरा समाज के लोग पार्टी की विचारधारा से प्रेरित हो कर अपनादल (एस) में जुड़ रहे हैं । आज उत्तर प्रदेश की तीसरे नम्बर की पार्टी बन चुकी है और उत्तर प्रदेश में राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टी बन चुकी है ।आगे जनपद सोनभद्र के लोगों का आह्वान किया के ज़्यादा से ज़्यादा लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपनादल (एस) को मजबूत करें। बैठक में प्रमुख रूप से गीता देवी, पार्वती, सिमा, मुन्नी, लालता, उर्मिला, नवाब सोनी, ममता, सोनी, मोनु कुमार, रमेश व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal