पंचायत रिसोर्ट सेंटर लोढी मेंनिबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विभिन्न विभागों के 47 अधिकारियों ने प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग हिंद भास्कर संवाददाता

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पंचायत रिसोर्ट सेंटर लोड़ी में जिला प्रशासन एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वाधान मे जनपद स्तरीय ‘भारत के रूपांतरण हेतु विचारों का आमंत्रण’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। अधिकारियों की इस प्रतियोगिता में जनपद के 47 अधिकारियों ने प्रतिभाग कर

अपने विचारों को लिपिबद्ध किया। इस प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा विभाग , समाज कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशु पालन विभाग, बाल विकास परियोजना, सिंचाई विभाग, उद्योग विभाग , जिला रोजगार कार्यालय , ग्रामीण विकास विभाग, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान कार्यालय, पंचायती राज विभाग से जुड़े अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। नीति आयोग के निर्देश के क्रम मे जनपद के कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए 9 सितंबर से 14 सितंबर तक चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार , नीति नोडल (शिक्षा) सूर्य प्रकाश , प्रोग्राम मैनेजर पिरामल फाउण्डेशन अनुप्रिया सिंह , जिला समन्वयक अरविन्द पाठक की देखरेख मे सम्पन्न कराया गया।

Translate »