कब्जे से रायल चैलेन्ज की 14 शीशी व 8 पीएम की 141 पाउच तथा कुल 30.650 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा प्रदेश भर में अवैध शराब/ मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में दिनांक 09.09.2022 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) से ले जा रहे अवैध शराब 14 शीशी रायल चैलेन्ज (375 मिली) व 141 पाउच 8 पीएम (180 मिली) कुल 30.650

लीटर अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त इन्द्रजीत कुमार पुत्र कोमल सिंह यादव निवासी ग्राम डूमर कोन, थाना चैनपुर, जनपद कैमूर भभुआ(बिहार) उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 73/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी । गिरफ्तारी बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम मे उप निरीक्षक राजनारायन सिंह यादव, थाना रायपुर आरक्षी संदीप यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र शामिल रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal