संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क। एक ओर जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छता की अलख जगा कर लोगों को जागरूक कर स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना चाहती वहीं नगर पंचायत चुर्क प्रशासन इस पर पलीता लगाने का काम कर रही है नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में स्वच्छ भारत मिशन में लाखों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं अभी कुछ महीने पहले ही
स्वच्छ भारत मिशन से लाखों रुपए का डस्टबिन नगर में लगाई गई थी जिसमें लोग अपने घरों का कूड़ा डस्टबिन में फेक सके। लेकिन आपको बता दें कि नगर के विभिन्न वार्डों में डस्टबिन लगाया तो गया है जरूर लेकिन डस्टबिन तक आप पहुंच नहीं पाएंगे क्योंकि डस्टबिन के चारों ओर बड़े- बड़े घासो का अंबार लगा हुआ है तथा डस्टबीन कुडों के बीच पटा हुआ है आप फोटो में साफ देख सकते हैं नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में आबादी
के बीचों बीच नगर के विभिन्न वार्डों में कूड़ा का अंबार लगा हुआ जिसके चलते मोहल्ले में गंदगी एवं बदबू से लोग परेशान हैं। मोहल्लेवासियों में गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराता रहता है। विभिन्न वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे गंदगी के चलते दिन प्रतिदिन मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और लोग दुर्गंध से परेशान हैं। विभिन्न वार्डो के हैंडपंप के चारों ओर गंदगीयों का अंबार भरा हुआ है नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह मौन हो गई है वहीं नगर पंचायत चुर्क के रहनवासियों ने बताया कि नगर पंचायत चुर्क घुर्मा द्वारा नगर में सही ढंग से कभी भी सफाई नहीं की जाती है केवल बाजार में कही कही सफाई करके कोटा पूरा कर दिया जाता है वहीं वार्ड नंबर 5 या 6 में कभी भी सफाई नहीं की जाती है हर जगह नगर में आप देख सकते हैं गंदगीयों का अंबार भरा हुआ है बड़े-बड़े घास भी हो गए हैं ना तो मच्छरों का कोई उपाय भी किया जा रहा है नगर में कभी भी फागिंग नहीं कराई जाती विभिन्न वार्डों में हैंडपंप के चारों ओर गंदगीयों का अंबार भरा हुआ है सवाल यह है कि यदि मोहल्ले में महामारी फैली तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।