
*
*प्रदुषण नियंत्रण व स्वच्छता के मद्देनजर महानगरो की तर्ज पर अनपरा नगर मे सडको की आटोमेटिक स्वीपिंग मशीन से सफाई करने, एन्टी स्माग गन से पानी छिडकाव करने, खदानो के भीतर पार्किंग यार्ड बनाने का जिला प्रशासन ने सम्बन्धितो को दिया निर्देश।
- पंकज मिश्रा द्वारा गम्भीर प्रदुषित क्षेत्र के रुप मे चिन्हित अनपरा नगर मे सडको की स्वीपिंग मशीन से नियमित सफाई व एंटी स्मोग गन से पानी छिडकाव तथा खदानो मे मालवाहकों का पार्किंग यार्ड बनाये जाने समेत डस्टबिन वितरण किये जाने की मांग पर हुई कार्यवाही।
:- अनपरा नगर पंचायत जो कि गम्भीर वायु प्रदुषित क्षेत्र है मे महानगरो की तर्ज पर स्वीपिंग मशीन से सडको पर जमा धुल की सफाई की जायेगी तथा सफाई के मद्देनजर हर घर मे १० लिटर की क्षमता का गिला व सुखा कचडा निस्तारण हेतु डस्टबिन वितरण किया जायेगा। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने जिलाधिकारी-सोनभद्र को पत्र भेजकर एनजीटी के आदेश व गम्भीर वायु प्रदुषित क्षेत्रो मे वायु प्रदुषण नियंत्रण हेतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के क्रम मे बनाये गये ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान व तत्क्रम मे बनाये गये अनपरा एक्शन प्लान का हवाला देते हुये अनपरा नगर पंचायत जो कि गम्भीर वायु प्रदुषित क्षेत्र के रुप मे चिन्हित है मे अवस्थित मुख्य मार्ग औडी-शक्तिनगर व दुल्लापाथर-डिबुलगंज मार्ग समेत नगर क्षेत्र की आन्तरिक सडको पर जमा धुल को वायु प्रदुषण का प्रमुख कारण बताते हुये नियमित आटोमेटिक स्वीपिंग मशीनो के माध्यम से सफाई व एन्टी स्माग गन से पानी का छिडकाव किये जाने समेत मुख्य मार्गो पर कोयला अभिवहन करने वाले भारी मालवाहकों के बेतरतीब व अनियंत्रित तरीके से खडे होने के कारण लगने वाले जाम के निदान हेतु एनसीएल के खदानो के भीतर पार्किंग बनाये जाने की मांग की थी जिस पर 14 जुलाई को सीपीसीबी के वैज्ञानिक आरडी पाटिल की अध्यक्षता मे व जिलाधिकारी-सोनभद्र के नामित प्रतिनिधि के रुप मे नगर पंचायत के प्रशासक अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा की अगुवाई मे श्री मिश्रा समेत सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक बुलाई गयी थी तथा प्रदुषण से सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा की गयी थी। बैठक मे अपर जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत अनपरा को नगर क्षेत्र के अन्तर्गत के मुख्य मार्गो समेत आन्तरिक सडको की व नगर क्षेत्र के बाहर सम्बन्धित परियोजनाओ को मुख्य मार्गो पर आटोमेटिक स्वीपिंग मशीन से सफाई व एन्टी स्माग गन से जल छिडकाव किये जाने का निर्देश दिया गया था तथा खदान क्षेत्र के भीतर पार्किंग बनाने का निर्देश एनसीएल की कोयला खदान परियोजनाओं को दिया गया था इसके अतिरिक्त श्री मिश्रा द्वारा सामान्य शिकायत द्वारा नगर क्षेत्र के हर घर मे डस्टबिन वितरण की मांग भी नगर प्रशासक से की गयी थी। जिसके उपरांत अब नगर पंचायत अनपरा द्वारा ट्रक माउन्टेड आटोमेटिक स्वीपिंग मशीन के साथ साथ हर घर मे वितरण हेतु 10 लीटर क्षमता के गिला व सुखा कचडा निस्तारण हेतु डस्टबिन सेट के लिये जेम पोर्टल पर निविदा आमंत्रित की गयी है। श्री मिश्रा ने हर्ष जताते हुये कहा कि अनपरा परिक्षेत्र मे सडको की आटोमेटिक स्वीपिंग मशीन से सफाई वर्षो पुर्व शुरू हो जानी चाहिए थी परन्तु प्रशासनिक लापरवाही से यह देर हुई है व उन्होने अनपरा नगर को आटोमैटिक स्वीपिंग मशीन से सडक सफाई समेत हर घर मे डस्टबिन वितरण की सौगात देने के लिये जिला प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है तथा मांग की है कि पानी छिडकाव हेतु एन्टी स्माग गन तथा आन्तरिक सडको की सफाई हेतु पिक-अप माउन्टेड स्वीपिंग मशीन क्रय किये जाने तथा एनसीएल की खदानों के भीतर मालवाहको के पार्किंग यार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया भी जल्द पुर्ण की जाये ताकि अनपरा की सडको को वायु प्रदुषण व जाम मुक्त किया जा सके व नागरिक सुलभता से आवागमन कर सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal