रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी का कोयला परिवहन करने एवं कराने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र।थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी का कोयला परिवहन करने एवं कराने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.09.2022 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चुर्क मोड़ के पास से आधार पर बीना परियोजना नार्दन कोल फिल्ड लि0 सोनभद्र से ट्रकों द्वारा कोयला भिलवाड़ा, चितौड़ राज्यस्थाना के नाम से निकालकर उसे चोरी कर डिबुलगंज, अनपरा, सोनभद्र में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उसे असली के रुप में प्रयोग करते हुए भिलवाड़ा, चितौड़ राज्यस्थान बाया खनन (खनहना) बैरियर मध्य प्रदेश होते हुए न ले जाकर फर्जी दस्तावेज बनवाकर कोल मण्डी चन्दासी चन्दौली ले जाते हुए 01 अदद ट्रक संख्या 01. UP64AT2233 4 के साथ 01 नफर अभियुक्त राजनारायण यादव पुत्र स्व0 बचनू यादव निवासी तीनताली, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 688/2022 धारा 379, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि बनाम एक ट्रक चालक राजनारायण यादव पुत्र स्व0 बचनू यादव निवासी तीनताली, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 02. वाहन स्वामी उर्मिला पाण्डेय पत्नी प्रेमशकंर पाण्डेय निवासी 337 औड़ी मोड़, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र 03 कमलेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी अदलहाट, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर हाल-पता बीना कोल डिपो के बगल में, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र 04. सप्लायर धर्मेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी सुपर इन्टरप्राइजेज अनपरा, जनपद सोनभद्र 05. खरीददार मेसर्स सुपर इण्टर प्राइजेज सुभाष आटो मोबाइल, अनपरा, जनपद सोनभद्र 06. मेसर्स सिंह इण्टर प्राइजेज कोल मण्ड़ी चन्दासी, मुगलसराय, जनपद चन्दौली के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

बरामदगी का विवरण –

  1. एक अदद ट्रक (UP 64 AT 2233) जिसपर चोरी का कोयला लदा हुआ है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. राजनारायण यादव पुत्र स्व0 बचनू यादव निवासी तीनताली, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

  1. उ0नि0 विनय़ सिंह, चौकी प्रभारी सदर अस्पताल, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  2. मुख्य आरक्षी लालू कुशवाहा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  3. आरक्षी शिवचन्द पटेल, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
Translate »