कम्पोजिट विद्यालय घुवास में शिक्षकों ने आयोजित किया कार्यक्रम
सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। जनपद के विकास खण्ड घोरावल स्थित न्याय पंचायत लहास में परिषदीय सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय घुवास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी ने वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना गायन कर वाग्देवी की अर्चना एवं स्वागत गीत के द्वारा कार्यक्रम में आये अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में परिषदीय सेवा से निवृत्त हुए शिक्षक सीताराम सिंह, रतन प्रसाद, छोटेलाल सिंह, बनारसी सिंह, सीताराम, तौलन सिंह, दुधनाथ सिंह, महेंद्र कुमार मौर्य, प्रेमनाथ सिंह, को अंगवस्त्र व डायरी-पेन दे कर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक एक किंगमेकर होता है। चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि निर्माण और प्रलय शिक्षक की गोद मे पलते हैं। एक कुम्हार की भांति शिक्षक बच्चों को सही आकार में ढालता है एवं जीवन जीने का मार्ग सिखाता है।
उन्होंने इस परंपरा को आगे बढाने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी ने रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि हम सभी कार्यरत शिक्षकों को इनके मार्गदर्शन से काफी लाभ मिलता रहता हैं। ऐसे शिक्षक विद्यालय को समाज से जोड़ने मे महती भूमिका निभाते हैं। सभी नई पीढ़ी के शिक्षको से सेवानिवृत्त शिक्षको को आदर्श मानते हुए गैर शैक्षणिक कार्यों से इतर शिक्षण कार्य पर ध्यान देने को कहा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार व आभार ज्ञापन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सौरभ कार्तिकेय ने किया। इस अवसर पर श्याम नारायण, संजय मिश्र, दिवाकर, हेमन्त, दीपांशु, प्रवीण श्रीवास्तव, ब्रजेश, अखिलेश, गजेंद्र, कमला बैस, उर्मिला, मीरा देवी, रेखा, लक्ष्मीशंकर आदि उपस्थित रहे।