सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र – प्रीत नगर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार चौथे दिन भी संघर्ष समिति के दर्जनों कार्यकर्ता अपनी एक सूत्रीय मांग के समर्थन में ग्रेवाल पार्क प्रीतनगर में समिति के अध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में क्रमिक अनशन पर बैठे रहे | संघर्ष समिति की एक सूत्रीय मांग यह है कि केन्द्र सरकार द्वारा चोपन मे विवादित अधिग्रहित भूमि पर बने घर – मकानों के रहवासियों को उक्त भूमि पट्टे पर आवेदित करे

अथवा उक्त भूमि को आबादी क्षेत्र घोषित करने के लिए राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से आदेशित करे ताकि चोपन नगर में अमन एवं शांति का माहौल कायम हो सके। संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि यदि सोमवार तक उनकी मांगों को प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक नहीं लिया तो वे आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। वहीं बैठक में मुख्य रूप से कमल किशोर , विनोद तिवारी , विनोद सिंह , बिट्टू सिंह, सर्वजीत यादव , मंजूर अहमद , रामचंद्र निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal