सागोबाध-सोनभद्र(विवेकानंद)। बभनी सब स्टेशन के क्षेत्रों में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि बीजली की आपूर्ति हप्तो से बंद है बता दें कि एक तो मौसम की ऊमष दूसरी तरफ बिजली की आपूर्ति बंद होने से बभनी क्षेत्र के फरीपान , कोंगा, बरवें, घघरा, चौना, सागोबांध, बैना ,अहीरबुढवा आदि गाँवो की शुक्रवार की सुबह बैना के महिलाओं पुरुषों ने सुबह व्यापक प्रदर्शन कर चेतावनी
दी कि यदि सरकार द्वारा दी जाने वाली समय सीमा के तहत बिजली नहीं मिली तो बडा़ आंदोलन किया जायेगा. जिसका जिम्मेदार संबंधित विभाग होंगा। ग्रामीणों में भगवान दास, जगदीश आदि का आरोप है कि बिजली विभाग के जेई, लाइन मैन की लापरवाही के कारण बीजली पूरी तरह गुल है। ग्रामीण इलाकों में बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद है मोबाइल तक चलना मुश्किल हो गया है बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी रवैया से क्षुब्ध दो दर्जन से अधिक महिला पुरूषों जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में राजेन्द्र भगवान दास, विजय कुमार, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, भागीरथी, जगतलाल सहित महिलाओं में कलावती देवी, मीना देवी, कबुतरी देवी, बसंती देवी, सीता देवी सहित दो दर्जन से अधिक महिला, पुरूष मौजूद रहे।