घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। हर घर जल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के दौरान लापरवाही बरतने से औराही-मुसरधारा मार्ग पर आवागमन दूभर हो गया है। पाइपलाइन बिछाने के लिए जेसीबी मशीन से सड़क की खुदाई करने और उसे बेतरतीब ढंग से छोड़े जाने से मार्ग पर चलना दुश्वार हो गया है। कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण कई लोग उक्त सड़क मार्ग पर गिरकर घायल हो चुके हैं।

बताते चलें कि घोरावल – राबर्ट्सगंज रोड से जुड़े औराही- मुसरधारा मार्ग वाया महुआंव पांडेय प्रधानमंत्री संपर्क सड़क से महुआंव गोसाईं, केवटा, तेंदुई,डोमहर, मुसरधारा, गढ़वा, खजुरौल सहित दर्जनों गांवों के लोग जुड़े हैं। सबसे मजे की बात तो यह है कि करीब 8 किलोमीटर लंबी यह सड़क 4 महीने पहले बनी थी, जिसे बेतरतीब कार्यदाई संस्था द्वारा खोद कर छोड़ दिया गया है । क्षेत्र के राजू, महेश, रीना, रामलाल इत्यादि का कहना है कि करीब 8 दिन से इस मार्ग पर पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है।इसका काम कराने वाले लोग लापरवाही भरे रवैये से काम करा रहे हैं। पाइपलाइन बिछाने के दौरान जेसीबी मशीन से सड़क की खुदाई कर मिट्टी सड़क पर डाल दिया जाता है,फिर उसे पूरी तरह नही हटाया जाता है, जिससे सड़क पर आवागमन प्रभावित हो गया है। रहवासियों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उपरोक्त संपर्क सड़क मार्ग पर जेसीबी मशीन से खुदाई कर बेतरतीब छोड़ दिए गए संपर्क मार्ग को जनहित में गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal