ग्रासिम रेणुकूट द्वारा किया गया शिक्षक दिवस का आयोजन

आदित्य सोनी

रेणुकूट (सोनभद्र)। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के ईकाई प्रमुख श्री एस o एन o शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे की देखरेख में संचालित कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत संस्थान के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आज मां मैत्रायणी इंटरमीडिएट कॉलेज म्योरपुर एवं दक्षिणांचल इंटरमीडिएट कॉलेज बभनी में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रभात कुमार पांडे ,,,,प्रमुख कर्मचारी संबंध एवं प्रशासनिक द्वारा दोनों विद्यालयों के मुख्य गेट पर रिबन काटने के उपरांत विद्यालय मंच पर डॉक्टर सर्वपल्ली

राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के उपरांत किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रभात कुमार पांडे द्वारा सभी गुरुजनों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया, तदोपरांत उक्त विद्यालयों के बच्चों द्वारा भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मुख्य अतिथि द्वारा केक कटवाने के पश्चात सभी बच्चों द्वारा अपने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया गया,

वहीं शिक्षकों द्वारा भी सभी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की गई। उक्त कार्यक्रम को आकर्षक एवं रोचक बनाने हेतु ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के सीएसआर विभाग के अधिकारी अमर सिंह एवं कश्यप दिव्य ज्योति के सुबास राय द्वारा राजकीय कंपोजिट विद्यालय खैराही, राजकीय कंपोजिट विद्यालय रांटोला के अलावा मां मैत्रायणी इंटरमीडिएट कालेज मयोरपुर, दक्षिणांचल इंटरमीडिएट कालेज बभनी के बच्चों में उभार लाने हेतु कैरियर काउंसलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि प्रभात कुमार पांडे द्वारा पुरस्कृत किया गया। संस्थान के सीएसआर विभाग द्वारा कराए गए इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं सहित उक्त विद्यालय के प्रबंधकगण अध्यापकगण एवं अन्य ग्रामीणों में काफी खुशी दिखाई दी तथा सभी द्वारा संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर ग्रासिम इंडस्ट्री लिमिटेड रेणुकूट के ग्रामीण विकास अधिकारी अमर सिंह द्वारा सभी की मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।

Translate »