मुफ्त में आभूषण सफाई के नाम पर की गई लाखों की ठगी

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र । चुर्क चौकी क्षेत्र के चुर्क रेलवे कॉलोनी में दो महिलाएं दिनदहाड़े ठगी की शिकार हो गयी । जब तक महिलाएं कुछ समझ पाती, दोनों ठग आराम से निकल लिए जानकारी के मुताबिक चुर्क रेलवे कॉलोनी में सुबह के समय दो युवक खुद को रॉयल कम्पनी का स्टाफ बता कर एक घर में घुसे और घर में मौजूद महिला से कम्पनी का हवाला देकर फ्री में आभूषण साफ कराने की बात कर अपनी बातों में फंसा

लिया । जिसके बाद सोनम देवी ने पहले अपना पायल साफ करने के लिए दिया । अच्छे पोशाक में मौजूद दोनों युवकों ने महिला का पायल चमका दिया । जिसके बाद सोनम देवी समेत एक और महिला को भरोसा हो गया कि दोनों युवक ठीक हैं और फिर उन्होंने अपना सोने की मंगलसूत्र और दो चेन झुमके दोनों युवकों को साफ करने के लिए दे दिया । ठगी की

शिकार महिलाओं ने बताया कि युवक मंगलसूत्र और चेन और झुमका साफ कर रहे थे गहने सफाई कर रहे युवकों ने कोई लाल रंग का पाउडर पानी में डाला तभी कुछ धुआं सा निकला, जिसके बाद वे अबूझ हालत में हो गईं और वे दोनों ठग वहां से चम्पत हो गए । घटना की सूचना चुर्क चौकी में दे दी गयी है उन ठगो का फुटेज सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ है सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस खोजबीन कर रही है।

Translate »