थाना ओबरा पुलिस व थाना देवा जनपद बाराबंकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई

अभियुक्त के भाई की पत्नी के नाम दर्ज लगभग दो करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति को किया कुर्क

सोनभद्र। आज दिनांक 06.09.2022 को थाना ओबरा एवं थाना देवा, जनपद बाराबंकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना देवा, जनपद बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 287/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी के सोनभद्र स्थित करीबी गैंग के सदस्य अफरोज खान उर्फ चून्नू के भाई उमेर

खान की पत्नी यास्मिन खान के नाम दर्ज लगभग 02 करोड़ रुपये के मकान तथा भूमि को धारा 14(1) के तहत जिलाधिकारी बाराबंकी के आदेश के क्रम में उपजिलाधिकारी ओबरा की उपस्थिति में नियमानुसार कुर्क किया गया । इस दौरान पुलिस टीम मे नि0 श्रीराम कृपाल सिंह, थाना देवा, जनपद बाराबंकी, नि0 केदार नाथ मौर्या, थाना ओबरा, जनपद

सोनभद्र, उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह, थाना देवा, जनपद बाराबंकी , उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, का0 अर्जुन थाना देवा, जनपद बाराबंकी, का0 रविन्द्र .यादव, थाना देवा, जनपद बाराबंकी, का0 कृष्ण कान्त पाण्डेय, थाना देवा, जनपद बाराबंकी, हे0का0 हेमन्त बारी थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, का0 अतुल अवस्थी थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, म0का0 अनीता यादव थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Translate »