जगदीश/गिरीश तिवारी
डाला (सोनभद्र)चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे पर अज्ञात कार से टकराकर मोटरसाइकिल सवार तीन युवक घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अधिक चोटील युवक को उपचार हेतु एक निजी अस्पताल ले जाया

गया। घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार दोपहर बाद डेढ़ बजे मोटरसाइकिल सवार गोरख उम्र 22 वर्ष पुत्र भीम सिंह व महेंद्र उम्र 23 वर्ष पुत्र रमेश तथा दीपक उम्र 25 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी महुली दुद्धी तीनों युवक सलईबनवा से

वापस जाते समय वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित तेलगुडवा चौराहा पार कर रहे थे उसी दौरान रेणुकूट की तरफ से चोपन की ओर जा रही कार से टकराकर गिरने के बाद तीनों मामूली रूप से घायल हो गए। घटना में जहा एक युवक को अधिक चोट लगने की बात बताई गई वंही मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाईक में टक्कर लगते ही कार चालक रफ्तार बढ़ाकर भाग गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal