संजय सिंह /दिनेश गुप्ता
चुर्क जय ज्योति इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जेपी एसोसिएट के प्रशासनिक एवं कार्मिक एवं ज्योति इंटरमीडिएट कॉलेज प्रबंधन सुधिर मिश्रा ने स्कूल प्रांगण में देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अपर्ण किया। इसके बाद स्कूल की
छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की
शुरुआत की। विद्यालय के प्रधानाचार्या अर्चना पाण्डेय ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि आज 5 सितम्बर को शिक्षकों

के सम्मान और उनके प्रति आभार ब्यक्त करने के लिये शिक्षक दिवस मनाया जाता है । उन्होंने कहा गुरु-शिष्य की परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है जिसके कई स्वर्णिम उदाहरण इतिहास में दर्ज हैं। शिक्षक उस माली के समान है, जो एक बगीचे को अलग अलग रूप-रंग के फूलों से सजाता है।जो छात्रों को कांटों पर भी मुस्कुराकर चलने के लिए प्रेरित करता है। आज शिक्षा को हर घर तक पहुंचाने के लिए तमाम सरकारी प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षकों को भी वह सम्मान मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। एक गुरु ही शिष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करता है। विद्यार्थियों और शिक्षक दोनों का ही दायित्व है कि वे इस महान परंपरा को बेहतर ढंग से समझें और एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्या अमिता पाण्डे, शिक्षक एवं शिक्षिका ज्योति सिंह, जे पी सिंह, राजेश पांडेय, अजय पाठक, गौरव मिश्रा, महिमा रॉय, के के शर्मा, जे के सिंह, विजय यादव,राजेश गुप्ता, गौरव त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, अर्चना तिवारी, सी बी सिंह,अनुपमा ,अनुराग अध्यापक एवं बिद्यालम के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal