
बीजपुर(सोनभद्र ) सोमवार को शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज बखरिहवां (अन्जानी) में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण तथा अध्यापकों द्वारा पुष्पार्पण करके किया गया। कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानाचार्य एवं अनेक शिक्षकों के प्रतिकों के रूप में रोल मॉडल बनाए गए तथा समस्त सदनों के द्वारा शिक्षण प्रतियोगिता आयोजित हुआ एवं समस्त सदनों के सदन मास्टर द्वारा मूल्यांकन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम प्रकाश पाण्डेय ने अपने आशीर्वचन में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जीवन शैली के बारे में एवं छात्रों तथा शिक्षकों के जीवन में अनुशासन का महत्व बताते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। । कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक प्रहलाद राम तिवारी, विनोद शुक्ल,सुरेंद्र दुबे, दीपक कुमार यादव ,दिनेश कुमार, रविंद्र कुमार, अनीस कुमार शर्मा, तृप्ति सिंह, सुशीला, प्रिया, रीना चौहान ,शोभा सिंह इत्यादि अध्यापक अध्यापिकाएं एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा आकृति तिवारी के द्वारा किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal