ट्रांसफार्मर जलने से दो दर्जन घरों में छाया अंधेरा

जगदीश गिरीश तिवारी।

डाला-सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के कोठा टोला बस्ती में पांच दिनों से 25 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर जलने से लगभग तीस घरों में अंधेरा छाया हुआ है।नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को विद्युत ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। ग्रामीण मुन्ना पांडेय, गुलाबचंद यादव ने कहा कि बस्ती में लगे 25 केवीए के

ट्रांसफार्मर से करीब पच्चीस से तीस घरों को बिजली सप्लाई होती है।पांच दिन हो गया ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिसकी सूचना विभाग को दी गई लेकिन आजतक ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया। उनका कहना है कि बिजली सप्लाई बंद होने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। घरेलू और दैनिक कार्यो के लिए लोगों को बाहर से पानी लाना पड़ता है। अंधेरे के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार चौबीस घंटे में विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश दे रही है लेकिन विभाग कि उदासीन रवैया के चलते विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं।इस संबंध अवर अभियंता अनुज कुमार ने कहा कि विद्युत वर्कशाप में ट्रांसफर उपलब्ध नहीं होने के कारण विलंब हो रहा है ट्रांसफार्मर उपलब्ध होते ही बदलकर विद्युत आपूर्ती बहाल कर दी जाएगी।

Translate »