जगदीश/गिरीश तिवारी।
डाला-सोनभद्र स्थानीय पुलिस द्वारा खड़े हाइवा ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के शातिर चोर को बैटरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चोपन पुलिस द्वारा डाला मुख्य मार्ग पर खड़े हाइवा ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले चोर को सोमवार की सुबह बाड़ी स्थित खदान मोड़ से ट्रक कि बैटरी के साथ गिरफतार कर लिया गया।चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पीड़ित कि तहरीर

मिलते ही पुलिस आरोपीयों की तलाश में जुट गई थी कि सोमवार कि सुबह गुप्त सूचना के जरिए जानकारी मिलते ही टीम बनाकर शातिर अपराधी निखिल अग्रहरी पुत्र राजकुमार अग्रहरि निवासी लक्ष्मण नगर को ट्रक की बैटरी के साथ बाड़ी खदान मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर चोर है इसके विरुद्ध पूर्व में थाने पर एनडीपीएस समेत आर्म्स एक्ट के छः मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में चोपन थाना प्रभारी के साथ डाला चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार पांडेय, कांस्टेबल योगेश चंद्र मौर्य, अर्पित मिश्रा शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal