छात्र-छात्राओं ने काटा केक गुरुजनों को उपहार भेंट कर प्राप्त किया आशीर्वाद।
शाहगंज-सोनभद्र(ज्ञानदास कन्नौजिया)। क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद विचारक एवं दार्शनिक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में धूम-धाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने केक काटकर गुरुजनों को उपहार भेंट कर बधाइयां दी और आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में भी विद्यार्थियों ने भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में

उत्साह पूर्वक मनाया गया। यहां के बच्चें अत्यधिक प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। अपने-अपने कक्षा को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाए हुए थे। आकर्षक ढंग से सजाया गए केक को काटने के बाद गुरुजनों को उपहार भेंट कर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया गुरुजनों प्रधानाध्यापक यतिनंदन लाल, सहायक अध्यापक राजकुमार व अनुदेशक नीलू सोनकर ने बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेहनत निष्ठा और लगन के साथ पढ़ने वाला विद्यार्थी कभी असफल नहीं होता और वे उच्च शिखर पर पहुंच नाम रोशन करता है। इसी तरह गुरुकुल अकैडमी, प्राइमरी विद्यालय, एसबीएस स्कूल, खजूरी जे बी एस इंटर कॉलेज, मां शिव देवी महाविद्यालय व सोनांचल इंटर कॉलेज विद्यालयों में भी शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां शिव देवी डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के छात्र रितेश कुमार कनौजिया, जयप्रकाश, करण चौधरी, शुभम, आदित्य मोदनवाल तथा मंगल मोदनवाल सहित तमाम छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal