ज्ञानदास कन्नौजिया
शाहगंज( सोनभद्र)। घोरावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में सोमवार को ग्राम समाधान दिवस (सरकार जनता के द्वार )का आयोजन किया गया !जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया !बताते चलें कि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की पहल पर जनपद में शुरू की गई ग्राम समाधान दिवस का आयोजन प्रशासन की तरफ से जारी रोस्टर के अनुसार आज घोरावल ब्लाक के सहुआर, डोहरी, बकौली, धनावल, दीवा, करीबराव, बर्दिया,
इमलीपोखर में किया गया। यहां पेंशन किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, राशन कार्ड, भूमि आदि समस्याओं की शिकायत मिली। उपस्थित अधिकारियों ने समस्याओं के निस्तारण की कार्रवाई की। ग्राम पंचायत सहुआर के सचिवालय भवन पर आयोजित ग्राम समाधान दिवस में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकर यादव, लेखपाल नागेंद्र पाठक, गोपेंद्र पांडे आदि ने ग्रामीणों की फरियाद सुनी और उसके समाधान की कार्यवाही की। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबीता, शीतला, आशा गीता देवी, सफाई कर्मी रमाशंकर सिंह, बबुन्दर मौर्य, अनिल कुमार, सुनील कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ पटेल सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।