नमक रोटी मामला- प्रधान पर भी हो कार्रवाई अन्यथा होगा आंदोलन, एक तरफा कार्रवाई से रोष

बोली जिलाध्यक्ष – प्रधान पर कार्रवाई नहीं हुई तो प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन को होगा बाध्य

सोनभद्र। घोरावल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय गुरेठ में हुए नमक रोटी प्रकरण में सिर्फ प्रधानाध्यापक पर शिक्षक पर एकतरफा कार्रवाई किसी भी क़ीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान पर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। यह बातें प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी ने कहीं। उन्होंने इसको लेकर एक पत्र भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार को सौंपा। जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी ने कहा कि

अगर शिक्षक और प्रधान दोनों के सह खाते से एमडीएम का संचालन होता है तो किसी एक व्यक्ति पर कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है। शिक्षक पर हुई कार्रवाई को विभाग वापस ले या प्रधान पर भी कार्रवाई जिला प्रशासन करें। शिक्षक पर कार्रवाई हुई लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय होने के बावजूद प्रधान पर कार्रवाई न होना समझ से परे है। जिलाध्यक्ष ने अध्यापक के साथ हुई एकतरफा कार्यवाही के लिए अपने उच्चाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार और उच्चाधिकारियों की मिली भगत से परिषदीय विद्यालय राजनीतिक अड्डा बनता जा रहा है जो अध्यापकों और समाज के लिए घातक सिद्ध होगा, अन्य किसी भी अध्यापक पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने के लिए भी उच्चाधिकारियों से वार्ता की। कहा कि जिला प्रशासन जल्द प्रधान के विरुद्ध भी कार्रवाई नहीं करता है तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Translate »