सत्यदेव पांडेय
चोपन(सोनभद्र)। रविवार को स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत सिंदुरिया में प्राथमिक विद्यालय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बनारस पाली हॉस्पिटल एवं बालाजी नेत्रालय बीएचयू से प्रशिक्षित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ काम्या श्रीवास्तव के द्वारा दर्जनों ग्रामीणों के आँखों की निःशुल्क जाँच की जिसमे आंख से पानी गिरना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आंखों में मांस बढ़ना, नेत्र नली जाम हो जाना
इत्यादि रोगों के बारे में जानकारी भी दी और यदि इस तरह की समस्या किसी को होती है तो उसे इलाज हेतु उचित सलाह भी दी। इस निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप में दर्जनों लोगों ने इसका लाभ भी लिया। इस दौरान डॉ काम्या ने बताया कि बहुत से ग्रामीण और वृद्ध तथा असहाय लोग सुविधा के अभाव में हॉस्पिटल नही जा पाते है इसलिए ये सुविधा उनके पंचायत क्षेत्र तक पहुंचाने का काम हमारी संस्था करती है। इस मौके पर डॉ टीयस पांडेय, ग्राम प्रधान राम नगीना, पूर्व ग्राम प्रधान राम नारायण पांडेय, कृपाशंकर पांडेय, राधेश्याम पांडेय, बाबूराम तिवारी, राजेंद्र, पप्पू, मंजू, सरजू, लालमन यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।