अंकिता को न्याय के लिए निकाला कैंडल मार्च

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज सोनभद्र। झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह की पेट्रोल छिड़कर जिंदा जलाकर निर्मम हत्या के विरोध में अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर बीती शाम लगभग आठ बजे पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सूर्य मंदिर के प्रांगण पर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रेमचंद वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय दर्जनों लोगों का एक समूह एकत्रित हुआ और कैंडल मार्च निकाला कैंडल मार्च रांची रीवा राष्ट्रीयराजमार्ग, भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज,मूडीसेमर तिराहा, मां काली मंदिर तिराहा, बैंक रोड, सब्जी मार्केट,

होते हुए गांधी पार्क में पहुंचा पार्क में दो मिनट का मौन रखकर अंकिता सिंह की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही कैंडल मार्च के दौरान ग्रामीणों ने दुमका की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने हेतु हत्यारे शाहरुख हुसैन को फांसी की मांग करते हुए विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी उर्फ बुल्लू ने

कहा कि एक तरफा प्यार में शाहरूख व उसके शार्गिदों ने मिलकर जघन्यतम हत्या की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से धर्म चंद्र जायसवाल,जगत नारायण जायसवाल, विवेक केसरी, रामचंद्र जायसवाल,राजेंद्र गुप्ता, राजकुमार केसरी, राजेश, बिरेंद्र गुप्ता,जिद्द लाल, सत्यम जायसवाल,नंदकिशोर गुप्ता, अमित केसरी, अमित गुप्ता, विनय जायसवाल,मनीष मद्धेशिया, अजय गुप्ता, ओम प्रकाश रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Translate »