*सात साल में जर्जर हो कर भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ी बिल्डिंग*
बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहन्द सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट द्वारा निर्मित डोडहर बीजपुर उप केंद्र की छत भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं उपकेंद्र में बारिश का पानी टपकने के कारण भारी मात्रा में पानी इकठ्ठा हो रहा है जिसके कारण पाँच किलो मीटर के एरिया में विधुतीकरण की योजना पर ग्रहण लग सकता है।रायकालोनी स्थित बने उपकेंद्र को लगभग सात वर्ष पूरे हुए हैं इस बीच केंद्र में स्थापित पैनल, ब्रेकर सहित बिजली के कीमती उपकरण छत टपकने से बर्वाद हो रहे हैं। 33 केवीए चालू लाइन के दौरान उप केंद्र के अंदर डियूटी कर रहे कर्मियों की जान बराबर खतरे में बताई जा रही है।
उपकेंद्र पर तैनात टीजी टू ने बताया कि हमलोग अपनी जेब से खरीद कर छत के नीचे त्रिपाल लगा कर बारिश का पानी रोकने को मजबूर हैं इस दौरान कहीं हाई बोल्टेज करंट उतरा तो किसी की भी जान जा सकती है। गौरतलब हो कि एनटीपीसी रिहंद प्रबन्धन ने 01 जुलाई 2015 को इस उपकेंद्र को यूपीपीसीएल के अधीक्षण अभियंता सोनभद्र आर. आर. प्रसाद को तत्कालीन दुद्धि विधायक रूबी प्रसाद के हाथों विधिवत सौपा था। महज सात साल में जर्जर भवन की छत में बारिश का पानी इकठ्ठा होना जहाँ भ्र्ष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है वहीं कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य की गुडवक्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। इसबाबत अवर अभियंता बिहारी लाल ने बताया कि हमने एक्सियन पिपरी को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है इस बीच एनटीपीसी प्रबन्धन के बीच मीटिंग भी हुई थी उसमें क्या हुआ यह जानकारी नही है। उधर अपर महाप्रबंधक एनटीपीसी रिहंद ज़ाकिर खान से फोन पर बात करने की कोशिश की गईं लेकिन उन्हों ने फोन नही उठाया जिसके कारण उनका पक्ष नही मिल पाया।