डीएवी दूधिचुआ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

गणेश सिंह विशाल
सिंगरौली डीएवी स्कूल दूधिचुआ में मेजर ध्यानचंद के जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा मेजर ध्यानचंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, योगा तथा मार्शल आर्ट स्पर्धा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के खिलाड़ियों को स्वतंत्र सेनानियों के नाम पर आधारित चार टीमों क्रमशः भगत सिंह टीम, महात्मा गांधी टीम, सुभाष चंद्र बोस तथा मंगल पांडेय टीम में विभाजित कर प्रतियोगिता में भाग लिया।
ओवर ऑल सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार भगत सिंह टीम को विद्यालय के प्राचार्य के कर कमलों द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खेल के क्षेत्र में उनके योगदान एवं खेल के प्रति समर्पण का उल्लेख किया। उन्होंने कहां कि विद्यालय के छात्र छात्राएं उनके खेल के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़े तथा फिटनेस और स्वास्थ्य को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डीके सिंह, सुश्री सीमा सिंह एवं दानवेंद्र सिंह मुख्य निर्णायक रहे। इस अवसर पर भारी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Translate »