जगदीश/गिरीश तिवारी।
डाला-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को हाथीनाला पुलिस द्वारा थाना पर पूर्व के मुकदमे में पंजीकृत उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित एक आरोपी सचिन अग्रवाल पुत्र श्यामलाल अग्रवाल निवासी बिहैण्ड रिलायंस पेट्रोल पम्प वार्ड नं0 10, थाना कान्ताबंजी, जिला बोलनगीर (उड़ीसा), हाल पता- ब्लाक 503 पलामबेलौजी एस एम सी हास्पीटल के पास शंकर नगर,

जनपद रायपुर, छत्तीसगढ़ के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त द्वारा अवैध धन से अर्जित चल सम्पत्ति एक अदद वाहन रेनाल्ट किगर कार जिसकी कुल अनुमानित कीमत सात लाख पच्चीस हजार रुपये तथा अवैध गांजा बिक्री का एक लाख सत्तर हजार रुपये को जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश पर नियमानुसार कुर्क किया गया।उक्त थाना मामला हाथीनाला पर पंजीकृत था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोन द्वारा की जा रही थी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal