एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में अभिनंदन समारोह आयोजित


सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर में अभिनंदन समारोह आयोजित
एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर से अगस्त 2022 में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के सम्मान में दिनांक 31.08.2022 को अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत से हुई। श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली ने सेवानिवृत्त कर्मियों-श्री अवधेश प्रसाद (इंजीनियर, ऑपरेशन-विभाग), श्री सुकरा केरकेट्टा (इंजीनियर, ऑपरेशन-विभाग), श्री शिव शंकर लाल (इंजीनियर, ऑपरेशन-विभाग), श्री उमा नाथ सिंह (ई2 इंजीनियर, टाउनशिप सिविल मैंटेनेंस-विभाग), श्री राजेश कुमार निषाद (सहायक प्रबंधक, फ्यूल हैंडलिंग विभाग), श्री संजय कुमार राय (उप प्रबंधक, परियोजना निर्माण-विभाग), श्री शिव नारायण, (उप प्रबंधक, ऑपरेशन-विभाग) को पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली, ने अपने विचार प्रकट करते हुए दीर्घ सेवा प्रदान करने हेतु सेवानिवृत कर्मचारी गण के प्रति आभार प्रकट किया तथा उन्हें पूर्ण लगन एवं कर्मठता के साथ स्वस्थ एवं मंगलमय जीवनयापन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया| उन्होंने सभी कर्मचारियों के लिए उत्कृष्ट योगदान में सहयोग एवं समर्पण के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवार जनों को भी धन्यवाद दिया।
श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) ने अपने उद्बोधन में सिंगरौली स्टेशन की उपलब्धियों के लिए सेवानिवृत कर्मचारियों के योगदान हेतु उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया, उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से स्वस्थ रहने और सामाजिक कार्यों में अधिक योगदान देने का भी आग्रह किया।
एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा अभिनंदन समारोह में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों श्री अवधेश प्रसाद (इंजीनियर, ऑपरेशन-विभाग), श्री सुकरा केरकेट्टा (इंजीनियर, ऑपरेशन-विभाग), श्री शिव शंकर लाल (इंजीनियर, ऑपरेशन-विभाग), श्री उमा नाथ सिंह (इंजीनियर टाउनशिप सिविल मैंटेनेंस-विभाग), श्री राजेश कुमार निषाद (सहायक प्रबंधक, फ्यूल हैंडलिंग विभाग), श्री संजय कुमार राय (उप प्रबंधक, परियोजना निर्माण-विभाग), श्री शिव नारायण, (उप प्रबंधक, ऑपरेशन-विभाग) द्वारा एनटीपीसी के अपने अनुभव से उपस्थित जनों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी नेशनल स्तर पर आयोजित मेधा प्रतियोगिता-2021 (उच्च स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता) का भी पुरस्कार वितरण किया गया ।
मेधा प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तर में एनटीपीसी सिंगरौली से सीनियर क्लास एनटीपीसी वार्ड (कक्षा X-XII) कैटेगरी में प्रथम रनर अप, श्री आयुष मुखोपाध्याय, पुत्र श्री प्रोसेनजीत मुखोपाध्याय एवं श्री सृजन कपूर, पुत्र श्री मोहित कपूर की टीम द्वारा हासिल किया गया। एनटीपीसी सिंगरौली से राष्ट्रीय स्तर जूनियर क्लास एनटीपीसी वार्ड (कक्षा IV – VI) में चौथा स्थान, सुश्री अनया सिंह, पुत्री श्री जितेंद्र सिंह और सुश्री अनुभूति कुनारी, पुत्री श्री देवेंद्र कुमार की टीम द्वारा हासिल किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफ़जीडी एवं टी एस ), श्री अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री बिजोय कुमार सिकदर, प्रमुख (मानव संसाधन), अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, सेवानिवृत्तकर्मियों के आदरणीय परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।
श्री बिजोय कुमार सिकदर, प्रमुख (मानव संसाधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन श्री असीम शेखर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

Translate »