जाम की समस्या से व्यापारियों में आक्रोश
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। कोन तेलगुड़वा मार्ग की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे अजीज आकर व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल की नेतृत्व में कोन थानां निरीक्षक रमेश यादव को ज्ञापन दिया जिसमें व्यापार मंडल ने सड़क की पटरी पर लगने वाले दुकान को पटरी से हटाने व सड़क किनारे अतिक्रमण को हटा कर कोन तेलगुड़वा मार्ग की निर्माण कर रहे कम्पनी को एक तरफ पटरी को लेकर सर्विस

लेन बनाने जिससे सड़क किनारे व्यापारी को जाम व कीचड़ से निजात मिल सके वही सड़क ऊंचा होने से सड़क के पटरी पर चाचीकला मोड़ के समीप रखे ट्रांसफार्मर व तार को ऊंचा करने जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सके कुछ माह पूर्व इसी तार में टच होकर गाड़ी जलकर खाक व ड्राइवर को मौत हो गयी थी वही इस पर थानां निरीक्षक ने तत्काल मौके पर पहुच कर पटरी के दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि तत्काल पटरी को खाली करे वही सड़क निर्माण कम्पनी को अवगत कराया कि खेतकटवा से लेकर महुद्दीनपुर तक एक तरफ की

मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर सर्विस लेन शुरू करे ताकि जाम व सड़क पर जलभराव व कीचड़ न रहे वही बिजली विभाग को पत्र भेंज सही कराने की बात कही वही बस व टैम्पो स्टैंड को बताया कि जब तक सड़क का निर्माण हो रहा है तब तक सिर्फ वही गाड़ी स्टैंड में आएगी जिसकी नम्बर होगी नहीं तो टैम्पो की वजह से जाम लगने पर कानूनी कार्यवाही होगी इस मौके पर लक्ष्मी कुमार जायसवाल,जयदीप कुमार,आनन्द कुमार,वेद प्रकाश,रामनिहोरा,शुशील कुमार,दिलीप कुमार आदि सैकडो व्यापारी मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal