मीटर रीडिंग में लापरवाही से सबस्टेशन शाहगंज के उपभोक्ता परेशान

शाहगंज-सोनभद्र(ज्ञानदास कन्नौजिया)। बिजली विभाग द्वारा मीटर रीडिंग में की जा रही लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ता भुगतने को विवश है। बिल जमा करने के लिए वे परेशान हैं। यह हाल शाहगंज विद्युत उपकेंद्र की बताई जा रही है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके मीटर की रीडिंग नहीं की जाती है। जब वे बिल जमा करने के लिए सब स्टेशन

पहुंचते हैं तो भारी बिल (अधिक धनराशि) होने की जानकारी से उनके माथे पर पसीना आ जाता है। जिससे वे अत्यधिक परेशान हो उठते हैं। इनका कहना है कि यदि हर महीने समयानुसार मीटर की रीडिंग की जाए और बिल उपलब्ध कराया जाए तो उपभोक्ताओं को भुगतान करने में आसानी होगी। इस दुर्व्यवस्था से खासकर गरीब तबके के घरेलू बत्ती उपभोक्ता हलकान हैं। ऐसी दशा में उपभोक्ताओं ने इस ओर विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यानकृष्ट कराया है।

Translate »