(जगदीश,गिरीश)
डाला-सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्रांतर्गत पंचूडीह स्थित सोन नदी में जाल लगाकर मछली पकड़ने गए चुनियरा टोला निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई।चौबीस घंटे बाद दूसरे दिन तैरता हुआ शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर आवश्यक कार्रवाई के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि चुनियरा टोला निवासी लालमनि बैगा उम्र 50 वर्ष पुत्र तिलेश्वर प्रतिदिन कि तरह मंगलवार कि सुबह मछली पकड़ने के लिए घर से निकला था।दोपहर तक घर वापस न आने पर परिजन परेशान हो गए।

खोजबीन करते नदी किनारे पहुंचे तो वंहा उसका चप्पल व लुंगी पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने वंहा मौजूद लोगों की मदद से नदी में काफी खोजबीन कराया लेकिन कंही पता नहीं चल पाया। लिहाजा अंधेरा होने के कारण सभी लोग वापस लौट आए।बुधवार कि सुबह लगभग छः बजे नदी किनारे ग्रामीणों ने जाकर देखा तो घटनास्थल से थोड़ी दूर पर झाड़ियों के बीच शव पानी में तैर रहा था।शव मिलने कि जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal