संजय सिंह
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने सीएम पोर्टल पर लगाया मनमाना आख्या
चुर्क-सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत बर्दिया में विद्यालय व स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुये काफी प्रयास के बाद चुनहिया टोला संपर्क मार्ग व चोपन केंद्रीय विद्यालय के पास बर्दिया जाने जाने वाले मार्ग का भी निर्माण कार्यदायी संस्था प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सोनभद्र द्वारा किया जाना था लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और आज तक यह निर्माण कार्य प्रारंभ ही नही हो सका जिससे की आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जिसका शिलान्यास 24 जून 2021 को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया था शिलान्यास के
बाद आस पास के लोगों को काफी उम्मीद जगी थी की अब तो कीचड़ और धूल से निजात मिलेगी लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने उम्मीद पर पानी फेर दिया।ग्रामीणों व विद्यालय के बच्चों को 14 माह बीत गये निर्माण की राह देखते-देखते हर बारिश में जलभराव कीचड़ की समस्या से परेशान भी होना पड़ता है। दोनों जगह पर लगे शिलान्यास टूट कर गायब हो गए। केंद्रीय विद्यालय में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बच्चें भी पढ़ते है लेकिन किसी को नजर नही पड़ी।जन समस्या पर महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने समस्या के निजात हेतु मुख्यमंत्री पोर्टल पर लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को शिकायत करने के बाद पत्र संख्या 2472 दिनांक 01-10-2021 को लिखित रूप से अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया की उपरोक्त के सम्बंध में अवगत कराना है की उक्त मार्ग का निर्माण कार्य मौसम अनुकूल होने के उपरांत कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा पुनः शिकायत करने के बाद प्रस्तुत आख्या पत्र संख्या 2555 दिनांक 07-10-2021 को अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया की उपरोक्त के सम्बंध में अवगत कराना है क़ी उक्त मार्ग का निर्माण शीध्र ही प्रारंभ करा दिया जायेगा।लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा 14 माह पहले उप मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास कराने के बाद भी कार्य शुरू नही किया और काम तो छोड़े शिलान्यास भी ध्वस्त। लोक निर्माण विभाग द्वारा फर्जी आख्या मनमाने तरीके से बार बार जनसुनवाई 1076 पोर्टल पर लगाया जाता हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री जी के द्वारा न्यूज के माध्यम से जानकारी मिली है की प्रदेश के सभी जिलों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास शिकायतों का निस्तारण न करने वाले अफसर उनके रडार पर है सीएम योगी खुद कर रहे जनता से जुड़ी शिकायतों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की रिपोर्ट ले रहे सीएम शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता के आधार पर अफसरों को दंड और इनाम।कल जिले में उप मुख्यमंत्री पुनः आ रहे हैं यह देखना है क्या फर्जी मनमाना आख्या लगाने वाले अधिकारी पर कार्यवाही होगी या फिर मामले में जांच होगी।