सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में दृष्टिगत जनपद सोनभद्र में जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब की दुकानों का निरीक्षण/चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । इसी अभियान के क्रम में
दिनांक 30.08.2022 को थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना रायपुर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, थाना घोरावल पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त के कब्जे से 25 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, थाना दुद्धी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, थाना कोन पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से 15 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध देशी/कच्ची शराब (कुल 12 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से लगभग 125 लीटर अवैध कच्ची शराब) बरामद करते हुए भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया तथा उक्त के सम्बंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की गयी ।