सबस्टेशन शाहगंज की विद्युत आपूर्ति ध्वस्त, उपभोक्ता त्रस्त

शाहगंज-सोनभद्र। सबस्टेशन शाहगंज से लगे चार दर्जन से अधिक गांवोंमें विद्युत आपूर्ति बाधित उपभोक्ताओं के परेशानी का सबब बनते जा रहे। प्रतिदिन सुबह, दोपहर, शाम, रात्रि ऐसा कोई समय नही है कि फाल्ट की समस्या मुँह बाऐ सबस्टेशन शाहगंज से लगायत सभी फिडरों मे खडी न हो। लेकिन सबस्टेशन शाहगंज के उपभोक्ता अपनी आदत 21सदीं मे भी वगैर बिजली के रहने को आदी हो चुके हैं और एक दूसरे से मोबाइल ह्वावट्एप से बात कर संतुष्ट हो लेते हैं। जबकि प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18घंटे आपूर्ति बहाल करने का आदेश जारी है फिर भी प्रतिदिन सबस्टेशन शाहगंज को छपका से जब बिजली प्राप्त होती है तो खजुरी, शाहगंज, बरवा, अरंगी, गौरीशंकर फिडरों मे विद्युत फाल्ट की समस्या मुह बाऐ खडी हो जाती हैं और उपभोक्ता सिर्फ कब आएगी, कब आएगी पूछते-पूछते अंधेरे में रहने को बाध्य हैं। प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति वाधित रहने से रात्रि में जहाँ बच्चों के पढाई वाधित हो रहे वहीं दिन मे बाधित होने पर विद्युत कार्य से जुड़े व्यापारियों के व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उपभोक्ता शंभू, इरशान, रोहित, विष्णु, कमलेश, विनोद ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खस्ताहाल विद्युत आपूर्ति की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

Translate »