पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा तीज व्रत

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत चुर्क नगर पंचायत की सुहागिन महिलाएं मंगलवार को हरतालिका तीज व्रत पर दिन रात का उपवास रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की। हर वर्ष भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाए जाने वाला इस व्रत को लेकर देर रात तक मंदिर व घरों में पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। इस दौरान महिलाएं पूरे दिन रात उपवास पर रही। पर्व को लेकर महिलाओं के साथ ही नवविवाहिता का उत्साह देखते ही बन रहा था। चुर्क नगर पंचायत के घरों में पूजन को लेकर

मंगलवार को चहल पहल बनी रही। सुहागिन महिलाएं दिनभर पूजा अर्चना की तैयारी में जुटी रही। शाम होते ही महिलायें स्नानादि करने के बाद सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी रचा कर अपने अपने घरों व मंदिरों में पंडित जी से तीज व्रत की कथा सुनी ।साथ ही भगवान से पति की लंबी उम्र व मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की। इस दौरान चुर्क नगर के शंकर

जी के मंदिरो सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर महिलाओं का ताता लगा रहा। वही पूजा पाठ के बाद भी महिलाओं का निर्जला व्रत जारी रहा। जो 24 घण्टे बाद बुधवार की सुबह व्रती पूजा अर्चना के बाद कठिन व्रत का जल ग्रहण कर पारण करेगी।

Translate »