रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहन्द सीआईएसएफ अग्नि समन सुरक्षाबल जवानों की भर्ती में मानवता तार तार देखने को मिली। बारिश के मौसम में जहाँ आकाशीय बिजली, जहरीले जीव जंतुओं का खतरा लोगों को घरों में सता रहा है वहीं पापी पेट का सवाल नौकरी की तलाश में बनारस, मुज्जफरनगर, मुजफ्फरपुर, हरियाणा,राजस्थान, मिर्ज़ापुर, नॉएडा,दिल्ली, कानपुर ,सहित देश के कोने कोने से सैकड़ो की संख्या में आए युवा वर्ग सड़कों पर धक्का खा रहे हैं। परियोजना परिसर अथवा सीआईएसएफ लाइन में रहने खाने की कोई ब्यवस्था न होने से अभ्यर्थी बच्चे खुले आसमान के नीचे सोने को विवश हैं। विशाल, रितिक, अक्षय, प्रदीप, अनुसर सहित अनेक ने बताया कि इतनी बड़ी परियोजना में
हम लोगों को शौचालय तक कि ब्यवस्था नही मिल रही है सैकड़ों लोग खुले में शौचालय जाते हैं जिसके कारण बस्ती सहित सड़क किनारे गन्दगी का अंबार लगता जा रहा है। खाना तो अपना खा लेते हैं लेकिन रात गुजारनी मुश्किल है इस लिए हम लोग सड़क किनारे बने डिवाइडर की पटरी पर शोकर रात काट रहे हैं डर लगा रहता है कोई अनियंत्रित वाहन शो रहे लोगों को कुचल न दें वरना बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने बताया कि रात में सांप बिच्छु के काटने का खतरा बना रहता है। सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब रात को बारिश होने लगती है तब सोने को कौन कहे रात काटने को सोचना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया के लिए अगर यहाँ सेंटर बनाया गया है तो कम से कम दूर दराज से आए अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा हाल और पीने का शुद्ध पानी और शौचालय जरूर उपलब्ध कराना चाहिए था जिसमे बच्चे रुक कर भर्ती प्रक्रिया में अपनी किस्मत आजमा सकें।