बच्चो को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ती नई पहल

ज्ञानदास कन्नौजिया

शाहगंज (सोनभद्र)। यूनिसेफ द्वारा सहयतित एवं एक्शनएड इंडिया द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के अंतर्गत घोरावल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शाहगंज व विद्यालय ढूटेर की मंगलवार को विजिट यूनिसेफ के शिक्षा विशेषज्ञ रित्विक पात्रा तथा एक्शनएड एसोसिएशन लखनऊ के प्रोजेक्ट ऑफिसर नाजिश नजमी द्वारा की गई। इस दौरान श्री पात्रा ने बाल संसद के बच्चों, विद्यालय प्रबंधन समिति के

सदस्यों, अभिभावकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा नई पहल शिक्षा परियोजना के वालंटियरों के साथ बैठक किया। जिसमें बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालय में बच्चो के नामांकन, ठहराव एवं उपस्थिति को लेकर समुदाय वालंटियर्स के सयुक्त प्रयास को लेकर है। खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गांव के 7 से 14 आयु वर्ग के नेवर एनरोल बच्चों विशेष कर दिव्यांग बच्चों को शारदा के अंतर्गत चिन्हित कर सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जोड़ने में नई पहल टीम ने विशेष योगदान दिया है। विद्यालय के शिक्षक सेवित बस्तियों में सर्वे करवा रहे है, जिसमे

स्वयंसेवी संगठन का मदद मिल रहा है। नई पहल जिला समन्वयक निशा कुरैशी ने बताया कि बाल श्रम, बाल मजदूरी व बाल विवाह बच्चों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जा रहा है।इस मौके पर जिला सहायक समन्वय मोहसिन खान , प्रधानाध्यापक कांता प्रसाद, रिजवान अहमद, शिक्षामित्र विवेकानंद मिश्रा नई पहल परियोजना के वालंटियर चंदा देवी, माया देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद रहीं।

Translate »