26 स्वर्ण पदक के साथ वीवा क्लब का चैंपियनशिप पर कब्जा
जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग एवं जंप रोप प्रतियोगिता संपन्न
सिंगरौली वीवा क्लब एनटीपीसी विंध्यनगर में जिला स्तरीय रस्सी कूद और रोलर स्केटिंग प्रतियोगता आयोजित हुई। प्रतियोगता का आयोजन ऊर्जांचल स्केटिंग एसोसिएशन सिंगरौली एवं वीवा क्लब एनटीपीसी विंध्यनगर के संयुक्त तत्वाधान में हुआ रहा। सह-प्रायोजक लायंस क्लब ऑफ मोरवा रहा।
मुख्य अतिथि एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना प्रमुख सुभाष चंद्र नायक रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑपरेशन एवं अनुरक्षण महाप्रबंधक सत्यफनी कुमार एवं सुरक्षा विभाग के प्रमुख उप महाप्रबंधक आशीष कुमार अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। सर्वप्रथम वीवा क्लब के महासचिव सौरभ कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर रस्सी कूद एवं स्केटिंग के स्पर्धा विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित किया गया। जिसमें ऐतिहासिक सफलता अर्जित करते हुए एनटीपीसी विंध्यानगर वीवा क्लब की टीम ने 26 स्वर्ण पदक के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वही 16 स्वर्ण पदक के साथ सिंगरौली टीम ने उप चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड पर विंध्यनगर के प्रत्यूष नायक एवं विंध्यनगर की तविशा मिश्रा का कब्जा रहा। इस अवसर पर स्केटिंग के बच्चों ने कई हैरतअंगेज प्रदर्शन कर जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स कमेटी सदस्य अभिषेक पांडेय एवं मार्शल आर्ट एकेडमी की निर्देशक गणेश सिंह विशाल ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों के लिए इस तरह प्रतियोगता आयोजन के लिए ऊर्जांचल स्केटिंग एसोसिएशन और वीवा क्लब की सराहना की। बच्चों द्वारा किए गए स्केटिंग सामूहिक नृत्य में बच्चों की जुगलबंदी और उनकी एकाग्रता, संतुलन की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि श्री नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक विकास और फिटनेस के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। निर्णायक मंडल में श्रुति क्षेत्री, खुशबू साकेत, एंडलीब मिर्जा, विशाखा सिंह, प्रीति ज्योति, मुकेश साकेत प्रमुख रूप से रहे।
इस अवसर पर वीवा क्लब के संयुक्त सचिव बाबू जी शर्मा,
नागोराव माथनकर,अंजनी कुमार, दिनेश मीणा, सुनील गहलोत, बीएमएस यूनियन के महासचिव रामजी अवस्थी सहित भारी संख्या में अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।