
बीजपुर(सोनभद्र) म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख के उपेक्षा पूर्ण रवैया से कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश ब्याप्त है।गौरतलब हो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से म्योरपुर ब्लाक बहुत बड़ा है। यहाँ 123 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हैं। जरहा न्याय पंचायत के कुछ सदस्यों में ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ द्वारा ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार कहीं पुलिया निर्माण तो कहीं सी सी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि पंचायत सदस्य से न तो कार्य के बारे में प्रस्ताव मांगा जाता है और नहीं टेंडर होने की जानकारी दी जाती हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद जब बोर्ड लगता है तो पता चलता है कि उक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा निर्मित करवाया गया है। ग्राम पंचायत अंजानी में एक पुलिया नेमना में एक पुलिया व दो सी सी रोड का निर्माण हुआ लेकिन खराब गुडवक्ता के कारण वह जो आने जाने वालों को मुंह चिढ़ा रहा हैं।
इन्ही समस्याओं को लेकर जरहाँ न्याय पचांयत के क्षेत्र पचांयत सदस्यो की एक बैठक अजिरेश्वरधाम मन्दिर पर रविवार शाम हुई जिसमें क्षेत्र के तमाम समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया। तथा ब्लाक प्रमुख म्योरपुर द्वारा क्षेत्र पचांयत सदस्यो की उपेक्षा पूर्ण रवैया को लेकर आक्रोश ब्यक्त किया गया। बैठक में न्याय पचांचत जरहा के क्षेत्रपचांयत सदस्य मौजुद रहे।
बैठक में मुख्य रुप से उपेन्द्र प्रताप सिहं, जगमोहन सिहं, राजु खरवार, तप्सील शेख, रमन सिहं, हीरालाल, राजेन्द्र प्रसाद गोड़ ,रामनाथ प्रजापती, बजरंगी सिहं, त्रिभुवन सिहं, कौशल आदि मौजुद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal