(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस व हॉकी के जादूगर भारत रत्न मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती के उपलक्ष्य अन्तर्सदन बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि हिण्डाल्को मनोरंजनालय के प्रमुख राजेश इन्दौलिया का विद्यालय के

प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल ने तथा विशिष्ट अतिथि संजय सिंह का उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय के खेल विभाग की प्रभारी शिक्षिका मीरा जायसवाल ने अतिथियों से खिलाड़ियों का परिचय कराया। रोमांचक मुकाबले में नेहरू निलय ने मार्तण्ड निलय को 2-1 से हराया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैच में रेफरी की भूमिका शिक्षिका मीरा जायसवाल व शिक्षक जितेन्द्र सिंह ने तथा

स्कोरर की भूमिका शइक्षक एच एन सिंह व शिक्षिका भारती झा ने निभाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय व प्रधानाचार्य ने मेजर ध्यानचन्द के जीवन पर प्रकाश डाला तथा जीवन में खेलों के महत्व और आवश्यकता पर जोर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal