बेठिगांव में कैंप लगाकर अफसर करेंगे समस्या का समाधान

बेठिगांव में कैंप लगाकर अफसर करेंगे समस्या का समाधान

  • दूसरे गांवों में भी तिथिवार किया जाएगा समाधान आयोजन

सोनभद्र। अब फरियादियों को अफसरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अफसर खुद गांव जाएंगे। जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए डीएम ने नई पहल की है। सरकार जनता के द्वार की ‌शुरुआत सोमवार को सदर ब्लॉक के बेठिगांव निष्फ से शुरूआत की जाएगी। सभी विभागों के अफसर गांव में जाएंगे। वहां चौपाल लगाकर जनता की शिकायतें सुनेंगे और मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे।

डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण उचित ढंग से न होने के कारण समस्याएं विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त हो रही है। समस्याओं के निस्तारण के गुणवत्ता भी ठीक नहीं है, जिसके कारण जनपद में आईजीआरएस का निस्तारण की स्थिति खराब हो रही है। ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के द्वारा गुणवत्तायुक्त शिकायत निस्तारण के लिए ग्राम समाधान दिवस का अयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 29 अगस्त से होगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सदर ब्लाक के बेठिगांव स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर ग्राम समाधान दिवस का आयोजन होगा। इसमें डीएम भी मौजूद रहेेंगे। प्रत्येक सोमवार को रोस्टर के अनुसार ग्रामों में इसका आयोजन किया जाएगा। डीएम ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तय तिथि पर ग्राम समाधान दिवस में स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बेठिगांव में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ ही सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Translate »