जगदीश तिवारी
डाला(सोनभद्र)। शनिवार शाम स्थानीय श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा,सेक्टर सी परिसर में मलिन बस्ती व नगर के सभी असहाय व निर्धन छात्र-छात्राओं को उचित शिक्षा देने के उद्देश्य से खोले जा रहे शिक्षण संस्थान/कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि कोविडकाल के बाद बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन पर लॉकडाउन का बहुत प्रभाव पड़ा। कई लोगों ने या तो अपना रोजगार खो दिया या फिर उनकी आमदनी आधी या उससे भी कम हो गई। जिसके कारण बहुत से बच्चों की पढ़ाई भी उनकी आर्थिक स्थिति के कारण रुक गई । इसलिए समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए व गरीब से गरीब घर के बच्चों को भी सुयोग्य व उचित शिक्षण देने के उद्देश्य से डाला नवनिर्माण सेना, श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा परिषद, स्थानीय
पुलिस प्रशासन व स्थानीय रहवासियों के संयुक्त प्रयासों से अखाड़ा परिसर में ही एक निशुल्क शिक्षण संस्थान/कोचिंग सेंटर खोलने का फैसला हुआ। इस प्रयास में तत्कालीन चौकी इंचार्ज श्री मनोज कुमार ठाकुर द्वारा समाजहित में अखाड़े के एक कमरे में कोचिंग सेंटर खोले जाने हेतु उसकी मरम्मत कराई गई। श्री पटेल ने और बताया कि इस कोचिंग संस्थान में नगर के हर गरीब या असहाय परिवार के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। और बताया कि इस कोचिंग सेंटर में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षण देने की योजना है। इस दौरान अवनीश पांडे,गोविंद भारद्वाज,रोहित पाठक,संजय गुप्ता,सर्वेश पटेल,राम नारायण गौड़,अनिकेत निषाद,सुधीर पाठक,मनोज गुप्ता,अवधेश चौहान आदि मौजूद रहे।