उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (उपकास) की कार्यकारिणी वार्षिक सामान्य बैठक व त्रिवार्षिक सम्मेलन सह चुनाव (सोन शिखर) हुआ सम्पन्न

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोंनभद्र। दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा आयोजित, उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (पंजी0) लखनऊ की कार्यकारिणी बैठक, वार्षिक सामान्य बैठक व त्रिवार्षिक सम्मेलन सह चुनाव 2022-2025 आज शनिवार को विलास बैक्वेट हाल मुसही मे सम्पन्न हुआ। दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि आज सबसे पहले सभी जिलो से आये आगंतुको का स्वागत किया गया। इसके उपरान्त प्रयागराज से आये

प्रांजल शुक्ल ने जी एस टी पर विस्तृत चर्चा की उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे प्रयागराज उच्च न्यायालय से जस्टिस एस0 पी0 केसरवानी व साथ मे विशिष्ट अतिथि जिला जज महोदय सोनभद्र एव माननीय सी जी एम सोनभद्र महोदय उपस्थित रहे आये हुए अतिथियों का स्वागत दी टेक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया कार्यक्रम का संचालन दिलीप यशवर्धन ने किया। आज के कार्यक्रम मे सोन शिखर के

चेयरमैन अशोक कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण एव बार के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का सम्पुर्ण परिचय आये हुए समस्त अतिथियो को कराया तत्पश्चात उपकास के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने मिटिंग के उद्देश्यो को बताया मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि जी एस टी मे आने वाली दिक्कतो को दुर करने के लिये विस्तृत चर्चा करते हुए अपने विचार मंच के माध्यम से अधिवक्ताओ के समक्ष रखे धन्यवाद प्रस्ताव राकेश शरण मिश्रा ने दिया। सभा मे दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन सोनभद्र के महामंत्री श्री

प्रकाश यादव, कोषाध्य्क्ष भगत सिंह एव बार के उपाध्यक्ष शिवाराम सिंह व सदस्य मिथिलेश सिंह, राजेश देव पांडेय, उमापति पांडेय, जनार्दन पांडेय, शुभ्रम सिह, राजेश अग्रवाल, पंकज शेखर, आनंद श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, फैजान, मकसूद, सत्येंद्र सिंह, अखिलेश पांडेय, विमल तिवारी, धर्मेंद्र ओझा, विजय कुमार जायसवाल, रमेश एव सुरेंद्र केशरी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Translate »