ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज- सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के ख्रीस्त ज्योति स्कूल आसनाबांध में शनिवार को हरित दिवस का आयोजन किया। हरित दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पृथ्वी के बारे में जागरूकता पैदा करना और हरियाली को संजोना है सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारियों में से एक है जिसके बारे में प्रत्येक व्यक्ति को अवगत होना चाहिए। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण स्कूल के प्रबंधक रेव. फादर. सुनील
मस्कारेनहास, स्टाफ और बच्चों के साथ स्कूल परिसर के चारों ओर पौधे लगाये ! आयोजित कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस, स्किट, पोस्टर मेकिंग और कविता सुनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई।संबोधन के दौरान स्कूल प्रबंधक ने कहा कि हरित दिवस मनाकर हम चाहते हैं कि स्कूल के छात्र हमारे
पर्यावरण को दिए जाने वाले महत्व के बारे में जानें। हमें अपनी गैर-पर्यावरणीय गतिविधियों को कम करने का प्रयास करना चाहिए और अनिवार्य रूप से अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और पानी की बचत करनी चाहिए। इस आयोजन में समस्त शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे!