ठेकेदार के द्वारा मीटर, बोर्ड, तार गरीब मजदूर के घर का बना शो पीस
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी कोनियवां बस्ती में दो वर्ष पूर्व सौभाग्य योजना के तहत हर घर विद्युतीकरण विभागीय ठिकेदार के द्वारा किया जा रहा था। जो बस्ती के सभी जगहों पर कार्यदाई संस्थाओं के तरफ से विद्युतीकरण किया जा रहा था। लेकिन बस्ती के राम भरोसे पुत्र स्व बैठोल को विद्युत कनेक्सन तो किया तो नहीं लेकिन मीटर, बोर्ड, तार विद्युत उपभोक्ता को
देकर चला गया। लेकिन दो वर्ष बीतने के पश्चात भी ठिकेदार के द्वारा आज तक विद्युत कनेक्सन नहीं किया गया। जो भी खुले मीटर, बोर्ड, तार दो वर्षों से सयोजे हुए ठिकेदार की बाट जोह रहा है। जो आज भी उसके घर में रखा शो-पीस बना हुआ है। उक्त सम्बन्ध में रिंकू लाईनमैन से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि दो बर्ष से मीटर दिया गया है तो उसकी बिलिंग भी होती होगी। जो जांच का विषय है।क्त सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से स्थली निरिक्षण करा कर उचित पहल कराने की मांग की है।