ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत स्थित सुखडा बांध से सटे जंगल में वृद्ध विशम्भर यादव उम्र लगभग 62 वर्ष पुत्र जीवधन यादव बीते शुक्रवार को दोपहर मैं अपने घरेलू मवेशियों को लेकर कुकड़ा बांध से सटे जंगल में चराने गया था इसे भी औरों के हमला से घायल हो गए जिसकी आज उपचार के दौरान दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। बकरी व मवेशी चरा रहे दूसरे चरवाहों ने बताया कि विशंभर यादव सुखडा बांध से सटे जंगल में अपने मवेशियों को चला रहे थे इसी बीच जंगली भवरों का एक झुंड उसके ऊपर हमला कर दिया भवरों के ताबड़तोड़ मारने की वजह से चिल्लाने के साथ-साथ लगभग आधे घंटे तक भवरों का सामना किया और 200 मीटर दूर जाकर पानी में अपनी जान बचाई। कुछ दूरी पर बकरी चरा रहे चरवाहों ने यह देख परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में पीएचसी विंढमगंज लाया जहां हालत गंभीर देखते हुए दुद्धी के सीएचसी लिए रेफर कर दिया गया
प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि घरों के हमला से घायल विशंभर यादव का उपचार दुद्धी सीएचसी में चिकित्सकों द्वारा इलाज करने हेतु भर्ती कर लिया गया बीती रात हालत में सुधार भी हो गई थी लेकिन अचानक आज अल सुबह 4:00 बजे वृद्ध की हालत बिगड़ी और मौत हो गई। मौत होने पर परिजनों में कोहराममच गया। वहीं अस्पताल के मेमो से दुद्धी कोतवाली को मृतक की सूचना दी गई। वहीं स्थानीय भिंड में थाने पर मृतक के परिजनों के द्वारा सूचना दी गई तथा पंचनामा कराने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। जंगली भवरों के हमले से हुई मौत के बाबत हल्का लेखपाल खरपतु ने सेल फोन पर बताया कि मृतक के शव का अंत्य परीक्षण कराया जाना नितांत आवश्यक है हमारे द्वारा रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारियों को दे दिया हूं आगे जैसा शासनादेश होगा उसके हिसाब से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal