समय पर सरकारी अस्पताल नही खुलने पर भाजपाइयों ने किया हंगामा

अनुपस्थित कर्मचारियों का बन रहा था हस्ताक्षर


चोपन अधीक्षक ने एक सप्ताह का लिऐ लिया समय


कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। सरकार के लाख प्रयास के वावजूद सरकारी कर्मचारी अपने रवैये में सुधार नहीं ला रहे है जिससे आजिज होकर शनिवार को सुबह 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला नही खुलने हंगामा किया। वही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा ने इसकी सूचना जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी,सदर विधायक को फोन से अवगत कराया, मुख्य चिकित्साधिकारी ने तत्काल मौके पर चोपन

अधीक्षक सुबास चंद को भेजा वही अधीक्षक द्वारा उपस्थित पंजिका में पाया गया है कई लोग अनुपस्थिति रहने के बाद भी हस्ताक्षर बनाया जा रहा है वही एक सविदा कर्मी के स्थांतरित होने के बाद भी कोन में उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर लगातार बनाया जा रहा है वही जब इसका कारण अधीक्षक ने मौजूदा डॉक्टर जय प्रकाश सिंह से बात किया तो उन्होंने यह बात

स्वीकार किया कि कुछ स्टाफ जबरजस्ती छुट्टी पर होने के बाद भी हप्ते में कभी कभार आकर हस्ताक्षर बना कर चले जाते है। वही अधीक्षक ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार से कहा कि अभी सभी स्टाफों को ज्वाइनिंग नया हुआ है एक सप्ताह का मौका दीजिए सब कुछ ठीक हो जाएगा। नया भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बन कर अभी तैयार हुआ था कि कई जगह दरारे आ गयी है । इस मौके पर शुशील जायसवाल,विनोद कुमार,विनय कुमार,रमेश चतुर्वेदी, सन्तोष पासवान,अजय जायसवाल,हरिशंकर वर्मा,आदि सेकड़ो भाजपाई मौजूद रहे।

Translate »