साडा की 47 वीं बोर्ड की बैठक का कमिश्नर की अध्यक्षता में पिपरी में हुआ आयोजन
आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)। शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के बोर्ड की 47 वीं बैठक पिपरी स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के साथ ही तमाम कार्यों के कराए जाने को लेकर मुहर लगाई गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में साडा के बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में कमिश्नर ने वर्ष 2017 से 2019 तक साडा के धन कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा हुए कार्यों की गुणवत्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई गई। इस दौरान मिली कमियों को उन्होंने डेढ़ माह में पूरा करने का संबंधितों को निर्देश दिया। कहा कि जल्द कमियों को पूरा न किया गया तो संबंधितों के खिलाफ एआईआर की जाएगी। कहा कि भविष्य में इस तरह की कमियां पाई गई तो संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इसके अलावा बैठक में पिपरी में स्थित डोंगीयानाला पिकनिक स्पॉट के सुंदरीकरण और उसके विकास के लिए सैद्धांतिक सहमति दी गई। जनपद में कुछ सड़कों की हालत खराब होने और उसके मरम्मत को लेकर डीएम स्तर पर टीम का गठन कर प्रस्ताव भेजकर साडा के माध्यम से उसकी मरम्मत की भी सहमति बनी।बैठक में साडा के पुराने कार्यालय तथा मेन पावर को देखते हुए उसके जीर्णोद्धार को लेकर भी प्रस्ताव पास किया गया।इसके अलावा एनटीपीसी और पीडब्ल्यूडी के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा कर उनको हल
करने की बात कही गई। एनसीएल द्वारा साडा को दिए जाने वाले खनिज कर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और उसके ऑडिट का निर्देश दिया गया। बैठक में साडा के सदस्य धर्मवीर तिवारी ने तड़ित चालक यंत्र लगाकर आकाशीय बिजली से लोगों की जान बचाने की मांग की।इस पर कमिश्नर श्री मिश्र ने केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में पहल किए जाने की बात बताई गई। इसके अलावा उन्होंने ओबरा में मैरिज हाल को साडा के माध्यम से बनाने का प्रस्ताव भी रखा।उन्होंने साडा क्षेत्र के सीमा पर बोर्ड लगाए जाने की भी मांग की। इस पर कमिश्नर ने मातहतों को इस दिशा में पहल करने का निर्देश दिया गया।बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कमिश्नर योगेश्वरराम मिश्र ने वर्ष 2013 में हुए कथित घोटाले को लेकर सवाल के जवाब में कहा कि विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है, जल्द ही उस दिशा में कार्यवाही होगी।इसके अलावा काशीराम शहरी आवास में मूलभूत सुविधाओं के बाबत भी उन्होंने जिलाधिकारी को जांच कर कमियों को पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मानवीय मूल्यों के आधार पर वहां रह रहे लोगों की मदद की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र, पीडब्लूडी एक्सईएन हीरामणि वर्मा, साडा के असिस्टेंट इंजीनियर सतीश शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।