दो स्कूलों का ताला तोड़ चोरों ने हजारों का माल किया साफ़, क्षेत्र में दहशत

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। कोतवाली घोरावल अंतर्गत विकासखंड घोरावल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराही व प्राथमिक विद्यालय देवरी खुर्द से चोरों ने सिलेंडर और चावल की बोरी उड़ा दिए। बताते चलें कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय औराही के प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि आज सुबह जैसे ही मैं स्कूल पहुंचा तो देखा कि रसोई का ताला टूटा हुआ है जिसको देखकर मैं अवाक रह गया जब

रसोई के अंदर जाकर देखा गया तो रसोई का एक भरा हुआ सिलेंडर वह एक आधा सिलेंडर और 50 किलो चावल गायब था जिसकी सूचना ग्राम प्रधान व डायल 112 तथा खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल को दिया गया। तत्पश्चात मौके पर डायल 112 पुलिस आकर मौका मुआयना किया लिखित तहरीर घोरावल कोतवाली में भी दी गई जिसके उपरांत क्षेत्राधिकारी राम अवध यादव मयफोर्स मौके पर आए और मौका मुआयना किया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि

चोरी को अंजाम 25 अगस्त को दिन में ही लगभग 4:00 बजे दिया गया है क्योंकि चोरों को चोरी करते हुए एक युवक ने देखा है पुलिस जांच में जुटी है जल्दी ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे। इसके पहले भी पूर्व में दो बार इस स्कूल में चोरी को अंजाम दिया जा चुका है वही कुछ ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण आए दिन चोरी का मामला प्रकाश में आता है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसके पहले भी क्षेत्र में कई चोरियां हुई जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ अब तो चोरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि दिनदहाड़े चोरी को अंजाम देने लगे हैं। इस

बाबत खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है उन्होंने बताया कि चोरों ने एक और स्कूल प्राथमिक विद्यालय देवरीखुर्द में भी 25 अगस्त को दिन में लगभग 5:30 बजे चोरी को अंजाम दिया है वहां से भी चोरों ने स्कूल का सिलेंडर चुरा लिया है जिसकी सूचना ग्राम प्रधान जुड़ियां व सहायक अध्यापक अवधेश कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय जुड़ियां द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

Translate »