–
संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क-सोंनभद्र। दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा आयोजित, उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन (पंजी0) लखनऊ की कार्यकारिणी बैठक, वार्षिक सामान्य बैठक व त्रिवार्षिक सम्मेलन सह चुनाव 2022-2025 आज दिनांक 26-08-2022 से विलास बैक्वेट हाल मुसही मे प्रारम्भ हो रहा है । दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन सोनभद्र के महामंत्री श्री प्रकाश यादव ने बताया कि उक्त तीन दिनी कार्यक्रम दिनांक 26-08-2022 से 28-08-2022 तक चलेगा जिसे सुचारु रुप से सम्पन्न कराने हेतु सोन शिखर के चेयरमैन अशोक कुमार श्रीवास्तव जी, बार के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा जी, उपाध्यक्ष शिवाराम सिंह, कोषाध्यक्ष भगत सिंह व बार के अन्य सदस्य कार्यक्रम स्थल पर मौजुद रहेंगे | कार्यक्रम 26-08-22 को साय काल 06.00 से (उपकास) की कार्यकारिणी बैठक से
प्रारम्भ होगी तथा दिनांक 27-08-22 को विभिन्न शेषन मे जी0 एस0 टी0, आई0 टी0 पर चर्चा के बाद चुनाव व देर रात परिणाम की घोषणा की जायेगी, इसी क्रम मे दिनांक 28-08-22 को सुबह 10.00 बजे से टेक्निकल शेषन के बाद दोपहर दो बजे से शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत साय 04.00 बजे कार्यक्रम समाप्त की घोषणा कर दी जायेगी |
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रुप मे विभिन्न शेषन मे प्रयागराज उच्च न्यायालय से जस्टिस एस0 पी0 केसरवानी, बार कौंसिल आफ उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी जी, अपनादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल, माननीय राज्य मंत्री संजीव गौड, उपकास के सस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा, बार कौंसिल आफ उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष जय नारायण पांडेय, माननीय सदर विधायक श्री भूपेश चौबे जी मौजुद रहेंगे।